
Ujjain : उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर स्थित पिपलई टोल प्लाजा पर शनिवार रात एक विवादित घटना हुई जिसमें टोलकर्मियों ने यात्रियों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब एक बस उज्जैन से आगरा जाने के लिए रवाना हो रही थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि टोल प्लाजा पर कर्मचारी बीच लेन में अलाव जलाकर बैठे थे, न तो वहां बैरिकेड्स लगाए गए थे और न ही कोई संकेतक थे।
मिली जानकारी के अनुसार, बस अनजाने में उसी लेन में प्रवेश कर गई। जब बस में सवार कुछ युवकों ने टोल कर्मचारियों से रास्ता साफ करने को कहा, तो विवाद शुरू हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देखते ही देखते करीब 15-20 टोल कर्मचारी लाठी-डंडे लेकर बस सवार युवकों पर टूट पड़े। इस मारपीट के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
आरोप है कि एक टोल कर्मचारी बस के अंदर तक घुस गया और यात्रियों पर लाठी बरसाने लगा। इस हमले में चार महिला यात्रियों में दहशत फैल गई और वे चीखने लगीं। स्थिति को बिगड़ते देख ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को तुरंत आगे बढ़ा दिया।
घटना की सूचना मिलते ही निपानिया थाना प्रभारी करण कुआंल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें मालवा बस में सवार युवक युवराज निवासी माकड़ोन के साथ मारपीट की सूचना मिली थी। पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल युवक का उपचार कराया गया है।
थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि मामले में दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़े : ‘मैं सुसाइड करने की सोच रही हूं…’, उन्नाव रेप पीड़िता ने कुलदीप सेंगर की बेटी को भेजा मैसेज















