हमीरपुर में बवाल : छात्र ने पास की कक्षा 4 की परीक्षा, थमा दिया 2 का अंकपत्र, फिर जो हुआ…



– बच्चें के पिता ने एसडीएम से की मामले की शिकायत

– जांच करने पहुंचे एबीएसए तो नदारत मिला निरंकुश स्कूल संचालक

– संचालित स्कूल का बीएसए में दर्ज नहीं कोई रिकॉर्ड

– पिछले वर्ष भेजी गई थी नोटिस दबंग संचालक ने नहीं दिया कोई उत्तर

भास्कर ब्यूरो, हमीरपुर (राठ) जिले में बिना मान्यता प्राप्त संचालित, मोटी फीस वसूल रहे स्कूलों की मनमानी बढ़ती जा रही है। नए मामले के तहत कक्षा 4 के छात्र को अंकपत्र मांगने पर कक्षा 2 पास का रिजल्ट पकड़ा दिया। इसका कारण पूछा गया तो छात्र पर ही कमी निकाली जाने लगी। मामले ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया और स्कूल में जमकर हंगामा हुआ। मनमानी से नाराज अभिभावक ने इसकी शिकायत एसडीएम और एबीएसए से की है।


कस्बे के चरखारी रोड़ पर स्थित बिना मान्यता के चल रहे एक स्कूल में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य चौपट करने को लेकर एक बच्चें के पिता ने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।


कोतवाली के परा गांव निवासी रंजीत सिंह पुत्र हरगोविंद ने एसडीएम और खंड शिक्षा अधिकारी को दिए शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि उसने अपने बेटे श्रेय का एडमीशन कक्षा 4 में माउंट वैली पब्लिक स्कूल आवासीय में कराया था। जिसका वार्षिक शुल्क 40 हजार रूपए भी जमा कराया गया था। आरोप है कि जब वह अपने बेटे का अंक पत्र लेने स्कूल गए तो स्कूल संचालक ने कक्षा 4 की जगह कक्षा 2 पास का अंक पत्र दिया। रंजीत सिंह ने बताया कि बच्चें के प्रवेश के दौरान उसने प्राथमिक विद्यालय परा कक्षा 3 पास की टीसी भी दी थी। चौथी क्लास में उसका दाखिला हुआ था। जब स्कूल संचालक से जानकारी करने का प्रयास किया तो उसने अभिभावक को बुराभला कहकर भगा दिया। रंजीत सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि स्कूल की मान्यता नहीं है। किसी दूसरे स्कूल की मान्यता लेकर स्कूल का संचालन किया जा रहा है। पीड़ित ने एसडीएम और खंड शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस संबंध में एबीएसए शैलेश त्रिपाठी का कहना है कि बच्चें के अभिभावक की शिकायत पर स्कूल की जांच करने पहुंचे थे लेकिन स्कूल संचालक नहीं मिला। हालांकि एबीएसए ने यह भी बताया कि माउंट वैली पब्लिक स्कूल से संबंधित उनके पास कोई भी स्कूल दर्ज नहीं है और न ही यूडाइट असेंसमंेट है। यह भी बताया पिछले साल मान्यता को लेकर स्कूल संचालक को नोटिस भी दिया था, उसका कोई जबाव नहीं मिला। वहीं स्कूल संचालक ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत