
Bangladesh : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद देश में व्यापक विरोध और हिंसा भड़क उठी है। अलग-अलग जिलों में गाड़ियों को जला दिया गया है, वहीं ढाका में सबसे ज्यादा हिंसक गतिविधियों ने ध्यान आकर्षित किया है।
इन घटनाओं में कम से कम 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं और सुरक्षा बलों के साथ झड़पें हुई हैं। पिछले हफ्ते ही 50 से ज्यादा स्थानों पर आगजनी और हमले की घटनाएं हुई थीं, जिनमें कई लोग हताहत भी हुए हैं।
बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) ने सोमवार को शेख हसीना को पिछले साल जुलाई में हुए प्रदर्शनों से जुड़ी मानवता के विरुद्ध अपराधों के आरोप में दोषी पाते हुए मौत की सजा सुनाई है। अदालत ने हसीना के साथ ही उनके दो शीर्ष सहयोगियों—पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल-मामून—को भी दोषी ठहराया। मामून को क्षमादान दे दिया गया है, लेकिन अदालत ने कहा कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए उन्हें हल्की सजा दी जाएगी।
फैसला सुनाए जाने के बाद, ढाका के धानमंडी 32 क्षेत्र में सबसे ज्यादा हिंसक गतिविधियां देखी गईं। यहां सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं। इसी क्षेत्र में बांग्लादेश के संस्थापक और हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान का घर भी स्थित है। प्रदर्शनकारियों ने मार्च निकाल कर कई हाईवे को ब्लॉक कर दिया और देश के अन्य इलाकों में सुरक्षा बलों के साथ झड़पें की हैं।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठियां, साउंड ग्रेनेड और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते देशभर में 50 से अधिक आगजनी और देसी बम हमले हुए, जिनमें कम से कम तीन लोगों की मौत हुई। सोमवार देर रात किशोरगंज में पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल हमीद के घर पर हमला कर तोड़फोड़ की गई।
हसीना को सजा सुनाए जाने के बाद, इलाके में जश्न मनाने के लिए निकाला गया जुलूस अचानक ही हिंसक हो गया। इसी दौरान, 20-30 की भीड़ ने पूर्व राष्ट्रपति के घर पर हमला कर दिया, जिसमें तोड़फोड़ की गई।
यह घटनाक्रम देश में तनाव और हिंसा की स्थिति को और अधिक भड़का रहा है। वहीं सरकार और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति को नियंत्रित करने में लगी हुई हैं।
यह भी पढ़े : स्टेज पर नाच रही थी डांसर, दूल्हे का चाचा करने लगा अश्लील हरकत! नृतिका ने मारा थप्पड़ तो कर दी पिटाई














