
- सेवा, समर्पण एवं संस्कार के 100 साल: राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने किया भव्य पथ संचलन
Lucknow : खबर राजधानी लखनऊ से है, जहाँ कृष्णानगर क्षेत्र स्थित भारत माता मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मां भारती को नमन कर शस्त्र पूजन किया गया, और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार एवं गुरुजी माधव सदाशिवराव गोलवलकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मौके पर संघ लखनऊ दक्षिण के बौद्धिक प्रमुख, एडवोकेट प्रकाश जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संघ के 100 साल के कांटों भरे सफर पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए हिंदू सनातन संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया और गणवेश में दंड लिए पथ संचलन किया। पथ संचलन के माध्यम से उन्होंने हिंदू सशक्तता और एकता का संदेश दिया।