आरपीएफ ने पकडे़ रेलवे के स्लीपर चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्य

बाराबंकी। लखनऊ अपराध शाखा की टीम और आरपीएफ की सयुंक्त टीम ने रेलवे का स्लीपर चोरी कर दूसरे शहर में बचने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। टीम ने कानपुर से दो ट्रकों को बरामद किया, जिसमें चोरी गये 255 नग रेलवे के स्लीपर बरामद किया है।

बुढ़वल जंक्शन आरपीएफ प्रभारी अजमेर सिंह यादव व लखनऊ अपराध शाखा के निरीक्षक मुकेश कुमार ने मंगलवार को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीमों ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए कानपुर नगर के चंदारी एफसीआई डिपो से दो ट्रकों में चोरी हुए 255 नग़ रेलवे के स्लीपर बरामद हुए है।

आरपीएफ प्रभारी अजमेर सिंह यादव ने बताया कि चार लोग पकड़े गये हैं। यह बड़ा गैंग है, अभी इसमें और बड़े खुलासे होने हैं इसलिए पकड़े गए चोरों के नाम गुप्त रखे गए हैं। बरामद माल की कीमत करीब आठ लाख रुपये हैं। इस गैंग के कई सदस्यों को आरपीएफ तलाश कर रही है, जल्द बड़ा खुलासा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर