Royal Enfield ने पेश की नई Guerrilla 450 बाइक, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

लखनऊ डेस्क: Royal Enfield ने अपनी पॉपुलर बाइक गुरिल्ला 450 में किसी भी इंजन या मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें शेरपा 450 इंजन लगाया गया है, जो हिमालयन 450 में भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है। यह 452 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 8,000 rpm पर 39.52 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 40 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच भी मिलता है।

गुरिल्ला 450 के लुक को नया और आकर्षक बनाने के लिए Royal Enfield कंपनी ने एक नया Peix Bronze कलर पेश किया है, जो केवल मिड-स्पेक डैश वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके अलावा, डैश वेरिएंट में पहले सिर्फ बेस-स्पेक एनॉलॉग वेरिएंट तक सीमित रहे स्मोक सिल्वर कलर को भी जोड़ा गया है, जो अब ग्राहकों की डिमांड पर डैश वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

गुरिल्ला 450 को तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध किया गया है, जिनकी कीमत और फीचर्स अलग-अलग हैं:

  1. Analogue वेरिएंट: इस वेरिएंट में बेसिक फीचर्स और सिल्वर स्मोक कलर दिया गया है। इसकी कीमत 2 लाख 39 हजार रुपये है।
  2. Dash वेरिएंट: इसमें डिजिटल डिस्प्ले, Peix Bronze और स्मोक सिल्वर कलर मिलता है। इसकी कीमत 2 लाख 49 हजार रुपये है।
  3. Flash वेरिएंट: इस वेरिएंट में TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और बोल्ड कलर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत 2 लाख 54 हजार रुपये है।

गुरिल्ला 450 के लुक और फीचर्स में बदलावों के साथ यह बाइक और भी प्रीमियम और दमदार नजर आ रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें