जगह जगह रूट डायवर्जन लेकिन सड़कों पर ट्रैफिक ही ट्रैफिक, नए साल के जश्न में डूबा अवध

लखनऊ। राजधानी नए साल के जश्न में डूबी हुई है। पूरे शहर में पार्क हो धार्मिक स्थल हो खाने पीने की जगह हो लोगों की कतार लगी हुई सड़कों पर गाड़िया ऐसे रेंग रही मानों चिटिया हाे। यातायात पुलिस ने बड़े पैमाने पर व्यवस्था को बेहतर बनाने और आम जन को यातायात को लेकर परेशानी ना इसके लिए प्रमुख चौराहों से लेकर दर्जनों जगह रूट में बदलाव किया गया करीब 20 पार्किंग स्थल बनाए गए ताकि सड़क पर गाड़िया ना खड़ी हो अगर कोई गाड़ी मिली तो उसका चालान काटा जाएगा।

क्या यातायात का पूरा रूट आईए जानते है।

महानगर/गोमती नगर/दैनिक जागरण चौराहे की ओर से आने वाला यातायात सिकंदर बाग चौराहे से सहारागंज मॉल व चिरैया झील चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सप्रू मार्ग चौराहे से दाहिने डनलप चौराहे से दाहिने सहारागंज चौराहा होते हुए सहारागंज मॉल पार्किंग तक जा सकेगा।

सहारागंज चौराहे से कोई भी यातायात डनलप तिराहे/पुलिस आयुक्त आवास/सप्रू मार्ग तिराहे की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सहारागंज चौराहा से सिकन्दरबाग से सप्रू मार्ग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

डनलप तिराहे/पुलिस आयुक्त आवास से कोई भी यातायात सेण्ट फ्रांसिस/बैंक आफ इण्डिया/अल्का तिराहे की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सहारागंज से सिकन्दरबाग से सप्रू मार्ग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

हजरतगंज चौराहे से कोई भी यातायात अल्का तिराहा या मेफेयर तिराहा होते हुए परिवर्तन चौक सुभाष चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हजरतगंज चौराहे से सप्रू मार्ग तिराहे से बांये डनलप तिराहा से सहारागंज चौराहा से बांये चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। केवल मल्टीलेबल पार्किंग, हजरतगंज जाने वाले वाहन 31.12.2025 की शाम को 04:00 बजे से पूर्व मल्टीलेबल पार्किंग इन गेट से मल्टीलेबल पार्किंग तक ही जा सकेंगे।

चारबाग से हजरतगंज चौराहा होते हुए परिवर्तन चौक की तरफ यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात चारबाग से हुसैनगंज चौराहे से बांये ओडियन सिनेमा (डा० सूजा रोड) कैसरबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

अलीगंज या महानगर/कैसरबाग से परिवर्तन चौक होकर आने वाला कोई भी यातायात हिन्दी संस्थान तिराहे के आगे मेफेयर तिराहे, हजरतगंज चौराहे की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात स्टेडियम तिराहे से बांये मुडकर चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका/सिकन्दरबाग या परिवर्तन चौक, सफेद बारादरी से कैसरबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

लालबाग/कैपर रोड की ओर से बाल्मिकी तिराहे की ओर आने वाले वाहन बाल्मिकी तिराहे से दाहिने नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात बाल्मिकी तिराहे से बांये डीएम आवास, प्रेस क्लब, परिवर्तत चौक की ओर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

नवल किशोर रोड, लीला टाकिज तिराहे से कोई भी यातायात बैंक ऑफ इण्डिया तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आयकर भवन तिराहा सेन्ट लारेन्स कालोनी होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।

लालबाग चौराहे से कोई भी यातायात मेफेयर/अल्का चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैंपर रोड/कैपिटल तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। महानगर की तरफ से आने वाली सिटी बसें सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा की ओर नही जा सकेगी, बल्कि उपरोक्त सिटी बसें महानगर से संकल्प वाटिका तिराहे से बैकुण्ठधाम तिराहा, गाँधी सेतु (1090) चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी।

कमता की तरफ से आने वाली सिटी बसे गाँधी सेतु (1090) चौराहा से सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा की ओर नही जा सकेगी, बल्कि यह बसे गाँधी सेतु (1090) चौराहे से सीधे गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी।

चारबाग की तरफ से हजरतगंज की ओर आने वाली सिटी बसें के०के०सी० तिराहा से कुवर जगदीश चौराहा, कैन्ट होकर या हुसैनगंज चौराहा से कैसरबाग या रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा से डीएसओ चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगी।

कैसरबाग बस अड्डा की समस्त रोडवेज बसों का पिक एंड ड्राप पॉइंट कैसरबाग बस अड्डा से न होकर उनके आवागमन मार्ग पर शहर के निकट चिन्हित स्थलों पर निमानुसार होगा –

उन्नाव/कानपुर रोड से आने वाली बसों का पिक एंड ड्राप पॉइंट सरोजनीनगर स्थित हज हाउस के निकट रहेगा। हरदोई/सीतापुर रोड से आने वाली बसों का पिक एंड ड्राप पॉइंट घैला पुल के पास की पार्किंग निकट कूड़ा चौराहा रहेगा।अमेठी/सुल्तानपुर रोड से आने वाली बसों का पिक एंड ड्राप पॉइंट संस्कृति तिराहा, सुल्तानपुर रोड रहेगा। रायबरेली रोड से आने वाली बसों का पिक एंड ड्राप पॉइंट पी-04 पक्की पार्किंग, वृंदावन योजना रहेगा।अयोध्या-बाराबंकी रोड से आने वाली बसों का पिक एंड ड्राप पॉइंट अवध बस अड्डा एवं जीएस लान के मध्य रहेगा।

आगरा एक्सप्रेस-वे से आंने वाली बसों का पिक एंड ड्राप पॉइंट तिकोनिया तिराहा के निकट रहेगा। अब्दुल हमीद चौराहा से एम.बी. क्लब, नेहरू चौराहा से होकर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात अटल रोड से गुरूद्वारा चौराहा कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। किसान बाजार से समिट बिल्डिंग की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेघा मोटर्स तिराहा, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। सिनेपालिस तिराहा से विजयीपुर अण्डरपास की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात डेकथलॉन तिराहा, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

पार्किंग व्यवस्था-

उल्लेखनीय है कि नव वर्ष कि उपलक्ष्य में हज़रतगंज / धार्मिक / पर्यटन स्थल / मॉल एवं होटल आदि स्थलों पर आने वाले आगंतुकों के वाहनों की पार्किंग हेतु निम्नानुसार पार्किंग की व्यवस्था की गई है। निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहनों को पार्क न करने व उल्लखित स्थलों पर रोड सड़क पर पार्किंग करने तथा किसी भी प्रकार से यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन एवं वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

लालबाग चौराहे से कोई भी यातायात मेफेयर/अल्का तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैंपर रोड/कैपिटल तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

  1. महानगर की तरफ से आने वाली सिटी बसें सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा की ओर नही जा सकेगी, बल्कि उपरोक्त सिटी बसें महानगर से संकल्प वाटिका तिराहे से बैकुण्ठधाम तिराहा, गाँधी सेतु (1090) चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी।
  2. कमता की तरफ से आने वाली सिटी बसे गाँधी सेतु (1090) चौराहा से सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा की ओर नही जा सकेगी, बल्कि यह बसे गाँधी सेतु (1090) चौराहे से सीधे गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी।
  3. चारबाग की तरफ से हजरतगंज की ओर आने वाली सिटी बसें के०के०सी० तिराहा से कुवर जगदीश चौराहा, कैन्ट होकर या हुसैनगंज चौराहा से कैसरबाग या रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा से डीएसओ चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगी।
  4. कैसरबाग बस अड्डा की समस्त रोडवेज बसों का पिक एंड ड्राप पॉइंट कैसरबाग बस अड्डा से न होकर उनके आवागमन मार्ग पर शहर के निकट चिन्हित स्थलों पर निमानुसार होगा –

a. उन्नाव/कानपुर रोड से आने वाली बसों का पिक एंड ड्राप पॉइंट सरोजनीनगर स्थित हज हाउस के निकट रहेगा।

b. हरदोई/सीतापुर रोड से आने वाली बसों का पिक एंड ड्राप पॉइंट घैला पुल के पास की पार्किंग निकट कूड़ा चौराहा रहेगा।

c. अमेठी/सुल्तानपुर रोड से आने वाली बसों का पिक एंड ड्राप पॉइंट संस्कृति तिराहा, सुल्तानपुर रोड रहेगा।

d. रायबरेली रोड से आने वाली बसों का पिक एंड ड्राप पॉइंट पी-04 पक्की पार्किंग, वृंदावन योजना रहेगा।

e. अयोध्या-बाराबंकी रोड से आने वाली बसों का पिक एंड ड्राप पॉइंट अवध बस अड्डा एवं जीएस लान के मध्य रहेगा।

f. आगरा एक्सप्रेस-वे से आंने वाली बसों का पिक एंड ड्राप पॉइंट तिकोनिया तिराहा के निकट रहेगा।

  1. अब्दुल हमीद चौराहा से एम.बी. क्लब, नेहरू चौराहा से होकर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात अटल रोड से गुरूद्वारा चौराहा कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  2. किसान बाजार से समिट बिल्डिंग की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेघा मोटर्स तिराहा, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  3. सिनेपालिस तिराहा से विजयीपुर अण्डरपास की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात डेकथलॉन तिराहा, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

पार्किंग व्यवस्था-

उल्लेखनीय है कि नव वर्ष कि उपलक्ष्य में हज़रतगंज / धार्मिक / पर्यटन स्थल / मॉल एवं होटल आदि स्थलों पर आने वाले आगंतुकों के वाहनों की पार्किंग हेतु निम्नानुसार पार्किंग की व्यवस्था की गई है। निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहनों को पार्क न करने व उल्लखित स्थलों पर रोड सड़क पर पार्किंग करने तथा किसी भी प्रकार से यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन एवं वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। लालबाग चौराहे से कोई भी यातायात मेफेयर/अल्का तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैंपर रोड/कैपिटल तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

  1. महानगर की तरफ से आने वाली सिटी बसें सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा की ओर नही जा सकेगी, बल्कि उपरोक्त सिटी बसें महानगर से संकल्प वाटिका तिराहे से बैकुण्ठधाम तिराहा, गाँधी सेतु (1090) चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी।
  2. कमता की तरफ से आने वाली सिटी बसे गाँधी सेतु (1090) चौराहा से सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा की ओर नही जा सकेगी, बल्कि यह बसे गाँधी सेतु (1090) चौराहे से सीधे गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी।
  3. चारबाग की तरफ से हजरतगंज की ओर आने वाली सिटी बसें के०के०सी० तिराहा से कुवर जगदीश चौराहा, कैन्ट होकर या हुसैनगंज चौराहा से कैसरबाग या रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा से डीएसओ चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगी।
  4. कैसरबाग बस अड्डा की समस्त रोडवेज बसों का पिक एंड ड्राप पॉइंट कैसरबाग बस अड्डा से न होकर उनके आवागमन मार्ग पर शहर के निकट चिन्हित स्थलों पर निमानुसार होगा –

a. उन्नाव/कानपुर रोड से आने वाली बसों का पिक एंड ड्राप पॉइंट सरोजनीनगर स्थित हज हाउस के निकट रहेगा।

b. हरदोई/सीतापुर रोड से आने वाली बसों का पिक एंड ड्राप पॉइंट घैला पुल के पास की पार्किंग निकट कूड़ा चौराहा रहेगा।

c. अमेठी/सुल्तानपुर रोड से आने वाली बसों का पिक एंड ड्राप पॉइंट संस्कृति तिराहा, सुल्तानपुर रोड रहेगा।

d. रायबरेली रोड से आने वाली बसों का पिक एंड ड्राप पॉइंट पी-04 पक्की पार्किंग, वृंदावन योजना रहेगा।

e. अयोध्या-बाराबंकी रोड से आने वाली बसों का पिक एंड ड्राप पॉइंट अवध बस अड्डा एवं जीएस लान के मध्य रहेगा।

f. आगरा एक्सप्रेस-वे से आंने वाली बसों का पिक एंड ड्राप पॉइंट तिकोनिया तिराहा के निकट रहेगा।

  1. अब्दुल हमीद चौराहा से एम.बी. क्लब, नेहरू चौराहा से होकर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात अटल रोड से गुरूद्वारा चौराहा कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  2. किसान बाजार से समिट बिल्डिंग की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेघा मोटर्स तिराहा, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  3. सिनेपालिस तिराहा से विजयीपुर अण्डरपास की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात डेकथलॉन तिराहा, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

पार्किंग व्यवस्था-

उल्लेखनीय है कि नव वर्ष कि उपलक्ष्य में हज़रतगंज / धार्मिक / पर्यटन स्थल / मॉल एवं होटल आदि स्थलों पर आने वाले आगंतुकों के वाहनों की पार्किंग हेतु निम्नानुसार पार्किंग की व्यवस्था की गई है। निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहनों को पार्क न करने व उल्लखित स्थलों पर रोड सड़क पर पार्किंग करने तथा किसी भी प्रकार से यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन एवं वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

प्रमुख मंदिरो के आस-पास पार्किंग व्यवस्था

हनुमंत धाम मंदिर एवं इसके आस-पास दर्शन/भ्रमण आदि आने वाले आगन्तुको हेतु पार्किंग-

हनुमंत धाम तिराहे के निकट सीडीआरआई के पास नगर निगम के परिसर में (पुराने भवन में)

गांधी भवन शहीद स्मारक के सामने

(ग) लक्ष्मण मेला मैदान ग्राउण्ड

(घ) मोतीमहल ग्राउण्ड

हनुमान सेतु मंदिर/मनकामेश्वर मंदिर/खाटू श्याम मंदिर एवं इसके आस-पास दर्शन/भ्रमण आदि आने वाले आगन्तुको हेतु पार्किंग-

ग्रीन कोरीडोर नदवा बंधा के ठीक सामने

काल्विन तालुकेदार परिसर के अन्दर

लखनऊ विश्वविद्यालय का खेल मैदान

उत्तरायणी कौशिक मेला मैदान

कोनेश्वर महादेव मंदिर/बालाजी मंदिर एवं इसके आस-पास दर्शन/भ्रमण आदि आने वाले आगन्तुको हेतु पार्किंग-

(क) कालीचरण पीजी कालेज ग्राउण्ड

नो पार्किंग/नो स्टॉप जोन (दिनांक 31.12.2025 को समय-21.00 बजे) —

हजरतगंज चौराहे से अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा, लालबाग चौराहा, हलवासिया, हिन्दी संस्थान तिराहे तक एवं अल्का तिराहे से बैंक आफ इण्डिया एवं डनलप तिराहे तक। सप्रूमार्ग तिराहे से डनलप तिराहे तक तथा डनलप तिराहे से सहारागंज तिराहे तका- सिकन्दरबाग चौराहे से चिरैयाझील तिराहे तक (राणा प्रताप मार्ग पर)।

गोल्फ क्लब चौराहे से लालबत्ती चौराहे तक।

लालबत्ती चौराहे से लाल बहादुर शास्त्री तिराहे से सिसेण्डी तिराहा से रॉयल होटल चौराहे तका

च- हजरतगंज चौराहे से बर्लिग्टन चौराहे तक।

अपील- प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था दी जा रही है यातायात को बेहतर बनाने में सहयोग प्रदान करें। यदि उक्त मार्ग/स्थल पर यातायात दबाव होगा तभी यातायात डायवर्जन प्रभावी होगा सामान्य स्थिति में आवागमन सुचारू रूप से चलाया जाएगा।

सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में ट्रैफिक कन्ट्रोल नम्बर- 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें