गाजियाबाद। स्थानीय राजनगर स्थित सिन्डीकेट बैंक परिसर में आज रोटरी कलब आॅफ गाजियाबाद सफायर के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर बडी संख्या में लोगो ने रक्तदान किया। इस शिविर का उदघाटन कलब के डीजी सुभाष जैन व बबीता जैन ने विधिवत किया । इसीक्रम में रोटरी कलब आॅफ गाजियाबाद सफायर की अध्यक्षा निशागर्ग ने कहा कि रक्तदान किसी भी मानव की जान बचाने के लिए कभी भी संकट की घडी में काम आ सकता है। रक्त दान से हमारे शरीर को कोई नुकसान नही पहंुचता है। मुख्य अतिथि सुभाष जैन और बबीता जैन ने कहा कि रोटरी कलब हमेशा सामाजिक कार्यो में बढचढकर भाग लेता है और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर संदीपगर्ग डा0 राजीव गोयल ,डा0 गीता ,सुधीर गुप्ता दीपा, रूपा ,मिली ,सिम्मी , आराधना,सुनीता अनुगर्ग , आशिमाजैन राधा गोयल तथा पूर्ति आदि ने प्रमुख रूप से रक्तदान किया । इस मौके पर 75 यूनिट से भी अधिक रक्त दाताओ ने रक्तदान किया।
खबरें और भी हैं...
26 दिसंबर से बढ़े रेलवे किराए की कांग्रेस ने की निंदा, कहा बजट से पहले निर्णय गलत
देश, नई दिल्ली, राजनीति















