रुड़की: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रुड़की। गांव भलस्वागाज में एक युवक ने गांव के बाहर तालाब के पास खड़े अमरूद के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गृह क्लेश को आत्महत्या का कारण बताया गया है। भलस्वागाज निवासी संदीप पुत्र धर्मपाल सिंह ने शुक्रवार तड़के घर से बाहर गांव से कुछ दूरी पर तालाब किनारे खड़े अमरूद के पेड़ पर रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।

वहीं इसका पता सुबह उस समय लगा जब कुछ ग्रामवासी तालाब के पास शौच के लिए गये थे। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामवासियों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दो भाई थे, यह छोटा था। मृतक संदीप के पिता की मृत्यु पूर्व में हो चुकी थी। घर में आपसी कलह के चलते काफी समय से तनाव में चल रहा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…