रुड़की: विजेता और उप विजेता टीम को सम्मानित किया

रुड़की। हरिद्वार यूनिवर्सिटी के मैदान में अंडर 18 द्वितीय जिला खो-खो चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कलियर थाना अध्यक्ष दिलबाग सिंह नेगी एवं विशिष्ट अतिथि सब इंस्पेक्टर एकता बिष्ट, हरिद्वार यूनिवर्सिटी काउंसलर एसके गुप्ता के द्वारा विजेता और उप विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को शील्ड, मेडल और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

जिला एसोसिएशन हरिद्वार के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी, सचिव चैंपियन सूरज रोड,सह सचिव आशीष राष्ट्रवादी, सचिव चैंपियन सूरज रोड ने सभी अतिथियो का स्वागत सम्मान करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किए। सचिव चैंपियन सूरज रोड ने बताया कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। अध्यक्ष जहीर अहमद, गौरव शर्मा, चंचल रोड, शोभित चौधरी, संयुक्त सचिव गुलजार अली, सिलेक्शन कमेटी इंचार्ज दीपिका गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल