रुड़की: महिला को चाकू मारकर युवक ने किया लहूलुहान

रुड़की। महिला के सर में सरिया और चाकू मारकर घायल करने के आरोपी युवक के खिलाफ महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। महिला की गर्दन पर चाकू से वार किए गए है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू और सरिया आरोपी की निशानदेही पर उसके किराये के घर से बरामद कर लिया है।

महिला को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी के महिला से कई साल पुराने संबंध है। घटना शनिवार देर रात की है। शनिवार देर रात हेत्तमपुर गांव में प्रेमिका आरोपी को चाय देने उसके कमरे में गई थी।

वहां पर किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गयी थी। आरोपी प्रेमी ने दरवाजा बंद कर महिला के साथ मारपीट की। महिला के सिर में सरिया से भी हमला कर दिया। ये ही नहीं आरोपी ने चाकू से उसकी गर्दन पर भी वार कर दिया। खून से लथपथ महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर