दैनिक भास्कर समाचार सेवा
रुड़की। बढेड़ी राजपुतान ग्राम पंचायत के 11वे वार्ड के उप चुनाव के परिणाम सोमवार को आ गए हैं। वार्ड नंबर 11 से शमा परवीन ने कुल 6 मतों से विजयी हासिल कर अपने प्रतिद्वंदी को हराया है। वहीं शमा परवीन को जीत हासिल कराने वाले आजम खैमे की भी क्षेत्र में खूब वाहवाही हो रही है। हर तरफ जश्न का माहौल है। विदित हो कि पंचायत चुनाव में कुछ ग्राम पंचायत वार्डों के चुनाव नहीं हो सके थे। सोमवार को बढेड़ी राजपुतान ग्राम पंचायत के वार्ड 11 के संपन्न हुए उप चुनाव के परिणाम आये।
वार्ड के उप चुनाव के परिणाम हुए घोषित
यहां राजा राणा की धर्मपत्नी शमा परवीन अपनी किस्मत आजमाने को चुनावी मैदान में थीं। शमा परवीन ने अपने प्रतिद्वंदी को मात देकर जीत हासिल की है। जीतने के बाद गांव पहुंचे राव आजम शकील व राजा राणा का ग्रामीणों की ओर से फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इसके अलावा पूरे गांव में ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाया गया। बता दें कि शमा परवीन की जीत में आजम खेमे का अहम रोल रहा है क्योंकि, शुरु से ही राव आजम शकील ने राजा राणा के चुनाव की बागडौर अपने हाथों में ले रखी थी। उन्होंने अपनी कुशल रणनीति के तहत राजा राणा की धर्मपत्नी शमा परवीन को जीत दिलवाई। इस मौके पर एडवोकेट राव नावेद, राव आकिल उर्फ चुन्नू, निक्की राणा, गुलजार राणा, राव अमन पुंडीर, राव खुर्रम आदि मौजूद रहे।