रुड़की: कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को सौंपा ज्ञापन

रुड़की।  रुड़की कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को सोलानी नदी पर पुल निर्माण को शीघ्र शुरू कराने के संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ ज्ञापन सौंपा गया जिसमें एक साल से हरिद्वार रुड़की को जोड़ने वाले मार्ग पर सोलानी नदी के पुल के खराब होने से स्कूल कॉलेजों और यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं और सरकार द्वारा एक वर्ष बीतने पर भी नए पुल के निर्माण कार्य पर गंभीरता नहीं दिखाई गई है।

इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की ओर से सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया गया और उन्होने कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वह सोलानी नदी के पुल निर्माण को अति शीघ्र बनाने में उच्च अधिकारियों से वार्ता करते हुए जल्दी से समस्या का समाधान करेंगे उक्त मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल अपने उच्च स्तरीय अधिकारी गणों से वार्ता कर पुल निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध कराने हेतु कहा।

इसी के साथ उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से भी बात कर उन्हें अपने कार्यालय पर बुलाया। ज्ञात होगी कल जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की ओर से अस्थाई रखने का निरीक्षण कर किया गया था जिसमें एक बात बढ़कर सामने आई थी कि अभी जल्द ही बरसात का महीना शुरू होने वाला है और यह रफ्ता बरसात को जेल नहीं पाएगा तथा जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा था कि अगर 10 दिन के भीतर ने पुल का निर्माण शुरू नहीं किया गया तो जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर उपवास रखेगी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के प्रतिनिधिमंडल से अनुरोध किया गया कि चूंकि अभी आचार संहिता लगी हुई है इसलिए पुल निर्माण के लिए धनराशि जारी नहीं की जा सकती और ना ही टेंडर किया जा सकता है।

अतः आचार संहिता हटने के बाद तत्काल प्रभाव से पुल निर्माण के कार्य को शुरू किया जाएगा जिस पर सहमति जताते हुए समस्त कांग्रेस जन संतुष्ट हुए। इस अवसर पर डॉ. रकम सिंह, महामंत्री मुस्तकीम अहमद, सुशील कश्यप, तहसीन अंसारी, बैनी प्रसाद सैनी, नूर आलम आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें