रूड़की। समर्पण जन कल्याण संगठन ने शुक्रवार को विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन उप जिला अस्पताल स्थित राजकीय रक्तकोष के साथ किया। शिविर में 55 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ नगर विधायक प्रदीप बत्रा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्निल किशोर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संजय कंसल एवं कोतवाल रुड़की आरके सकलानी ने किया।
नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि समर्पण संस्था सदैव समर्पित भाव से समाज के कार्य करती है और इसी भावना के साथ उन्होंने इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। उन्होंने संस्था को प्रत्येक पुण्य कार्य में अपनी ओर से सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्निल किशोर सिंह ने युवा वर्ग का आवाहन करते हुए कहा कि आज युवा वर्ग प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और उन्हें चाहिए की 18 वर्ष से ऊपर का प्रत्येक व्यक्ति रक्तदान करने के लिए आगे आए जिससे रक्त की कमी से कभी किसी को अपने प्राण ना त्यागने पड़े। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संजय कंसल ने कहा कि आगे और अधिक संख्या में रक्तदाता सामने आएंगे और आवश्यक व्यक्तियों के लिए रक्त की कमी नहीं रहेगी।
नगर कोतवाल आरके सकलानी ने इस अवसर पर स्वंय भी रक्तदान किया और युवाओं को प्रेरित किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में आगे जाकर रक्तदान करें। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव, महामंत्री प्रदीप गोयल, स्वास्थ्य प्रभारी संदीप गोयल, अरुण कोहली, राजकुमार सोनकर, सचिन पंडित, कविश मित्तल आदि मौजूद रहे। राजकीय रक्तकोष की ओर से डॉक्टर रजत सैनी, पवन कश्यप, अंजुम रानी, बिट्टू, हिमांशु राणा, विश्व दीपक, दीपशिखा, रजनी आर्य, प्रीतम सिंह, अंकित कुमार, इस्तकार, दानिश, अफजल, शुभम सैनी, वीरेंद्र सिंह रावत आदि सदस्यों ने अपना सहयोग दिया।
इस अवसर पर संस्था के स्वास्थ्य प्रभारी संदीप गोयल ने बताया कि संस्था के साथ अनेक रक्तवीर जुड़े हुए हैं जिनमें विकास सैनी जैसे रक्तवीर भी हैं। विकास सैनी के पिताजी का पिछले वर्ष डेंगू के समय पर स्वर्गवास हो गया था परंतु जैसे ही विकास सैनी को पता लगा कि किसी व्यक्ति को प्लेटलेट्स की तुरंत आवश्यकता है
वह तुरंत रक्तकोष पहुंचे और प्लेटलेट्स डोनेट करने के बाद जाकर अपने पिताजी का अंतिम संस्कार किया। संस्था के साथ राजीव शर्मा, सचिन पंडित, संदीप गोयल जैसे रक्तवीर भी हैं जो 100 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं। संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव एवं महामंत्री प्रदीप गोयल ने सभी रक्तवीरों को हृदय से धन्यवाद दिया।