
रुड़की। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली रुड़की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 09 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में नशे की कमर तोड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को कोतवाली रुड़की पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान गंगनहर पटरी तिराहा, कलियर मार्ग पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 01 किलो 09 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोहताश पुत्र सुभाष निवासी ग्राम जोरासी, कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 363/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह नशा कहां से लाता था और किन लोगों तक इसकी आपूर्ति करता था।
इस सफल कार्रवाई में पुलिस टीम में उपनिरीक्षक भजराम चौहान, कांस्टेबल सुरेन्द्र लाल और कांस्टेबल नरेश जोशी शामिल रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि जनपद में नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी और निगरानी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों की जड़ तक पहुंचने के लिए पुलिस पूरी गंभीरता से काम कर रही है।
हरिद्वार पुलिस ने जनता से अपील की है कि नशे के कारोबार से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी पुलिस को दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस का यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक जनपद को पूरी तरह नशामुक्त नहीं किया जाता।