मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल की फोटो के साथ सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट डालने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पोस्ट सिविल लाइंस निवासी रविंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट की। उन्होंने आरोप लगाया कि बुधवार को किसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली, जिसमें मुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी के साथ-साथ अन्य भाजपा नेताओं की फोटो लगी थी। पोस्ट में लिखा था कि नगर निगम का बोर्ड दबंग तरीके से चलाने और निगम क्षेत्र का विकास कराने के लिए भाजपा के चुनाव चिह्न “कमल” पर मुहर लगाकर वोट देना चाहिए।
रविंद्र सिंह ने बताया कि यह पोस्ट झूठी और भ्रामक थी, जिसका उद्देश्य नेताओं की छवि को धूमिल करना था। पोस्ट में दिए गए संदेश का कोई वास्तविक आधार नहीं था। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर तफ्तीश कर रही है, ताकि इस भ्रामक प्रचार के पीछे के असल कारणों का पता चल सके।