Roorkee News :  अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, छह मदरसों को किया गया सील

जिला अल्पसंख्यक अधिकारी तिपसिता रावत के नेतृत्व में अवैध रूप से चल रहे मदरसों के खिलाफ एक बड़े अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत मंगलौर और देहात क्षेत्र के छह मदरसों को सील कर दिया गया है।

सोमवार को राजस्व टीम और पुलिस बल की मौजूदगी में मोहल्ला लालबाड़ा स्थित मदरसा महमूदिया को अवैध रूप से संचालित पाया गया, जिसे तुरंत सील कर दिया गया। वहीं मदरसा जामिया सुमैया मौके पर बंद पाया गया। इस्लामनगर स्थित मदरसा दारुल सना का सही पता नहीं मिल पाया, जबकि अन्य मदरसों की जांच जारी है।

इसके बाद, प्रशासन ने टांडा और भनड़ा क्षेत्र के जामिया इस्लामिया इस्मतुल इस्लाम मदरसा, अकबरपुर ढाढेकी के गांव में स्थित मदरसा जिया उल उलूम, मदरसा जीनत उल कुरान, और मुंडलाना में स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया कासिम उल उलूम को भी अवैध रूप से संचालित पाए जाने पर सील कर दिया।

यह कार्रवाई प्रशासन की कड़ी निगरानी और दिशा-निर्देशों के तहत की गई है, ताकि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोका जा सके और कानून का पालन सुनिश्चित किया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और अवैध रूप से संचालित किसी भी संस्था को बख्शा नहीं जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई