अपना शहर चुनें

रुड़की : पारिवारिक सम्मेलन में प्रतिभाग गायत्री परिवार के सदस्य

भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। गायत्री परिवार की ओर से बुधवार को रुड़की में कन्हैयालाल बैंकट हॉल में पारिवारिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। पारिवारिक सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य गायत्री परिवार के सभी सदस्यों का एक दूसरे से पारिवारिक परिचय एवं गायत्री परिवार का विस्तार था। जनपद हरिद्वार के सभी क्षेत्रों से आए गायत्री परिवार के सदस्यों ने पारिवारिक सम्मेलन में प्रतिभाग किया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रतिकुलपति डॉक्टर चिन्मय पंड्या रहे।

सौभाग्य से मिलता है सदगुरु का ज्ञान-डॉ. पंड्या

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां गायत्री की वंदना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ चिन्मय पंड्या का उद्बोधन सभी सदस्यों को प्राप्त हुआ। डॉक्टर चिन्मय पंड्या ने बताया कि मनुष्य को सौभाग्य से सदगुरु का ज्ञान मिलता हैं जिससे उसका जीवन परिवर्तन हो जाता हैं।

पारिवारिक सम्मेलन का किया गया आयोजन

गायत्री परिवार के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर सन 2026 तक प्रत्येक घर तक पहुंचने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में रुड़की, बीएचईएल, बहादराबाद, लक्सर, खेड़ा, भगवानपुर, खानपुर, कुआंखेड़ा, नारसन, झबरेड़ा, फलोदा से भारी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर