रुड़की: किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली

रुड़की। तहसील परिसर में पिछले 18 दिनों से उत्तराखंड किसान मोर्चा कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं। शनिवार को मोर्चे पदाधिकारियों और सदस्यों ने तहसील से विधायक प्रदीप बत्रा के कैंप कार्यालय तक रैली निकाली।

कैंप कार्यालय पर सांकेतिक प्रदर्शन के बाद उन्होंने विधायक प्रदीप बत्रा को ज्ञापन दिया। जिसमें सोलानी नदी पुल निर्माण की मांग की, स्मार्ट मीटर गांव में लगने का विरोध, उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में नलकूपों की मुफ्त बिजली, इकबालपुर चीनी मिल पर बकाया 101 करोड़ के भुगतान की मांग और बढेड़ी राजपुतान में खादर क्षेत्र के किसानों के लिए अंडर पास बनाने की मांग की। राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि अगर मांगे पूरी न हुई तो ने भाजपा विधायकों के कार्यालय का घेराव करेंगे और राज्यसभा के कार्यालय पर भी धरना देकर ज्ञापन सौंपेंगे।

वहीं विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि पुल निर्माण के लिए प्रकिया शुरू हो गई है मामले में जल्द टेंडर होंगे और पूरी उम्मीद है कि दो से तीन महीने में पुल निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वह पूर्ण प्रयास करेंगे कि समस्याओं का समाधान हो। इस अवसर पर विधायक कार्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस अवसर राजेंद्र सिंह, महकार सिंह, बिजेंद्र कुमार, राजपाल सिंह, चौधरी सुखपाल सिंह, सुरेंद्र लमबरदार, तेजवीर सिंह, मुन्नवर हसन, मोहम्मद आकिल, मोहम्मद आजम, मकर सिंह, सुफियान प्रधान, मो आलम, मोहम्मद जुल्फिकार, राहुल सैनी, दीपक पुंडीर,अनिल सैनी, वीरेंद्र सैनी,सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें