रुड़की: नालियों में पॉलिथीन मिली तो कटेंगे दुकानदारों के चालान

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए मेयर गौरव गोयल निगम के सफाईकर्मियों के साथ बीटी गंज एवं मुख्य बाजार की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। प्रातः काल मेयर गौरव गोयल ने मेन बाजार की सड़कों तथा नालियों की सफाई बेहतर तरीके से कराई। बीटी गंज की नालियां बड़ी मात्रा में पॉलिथीन से अटी पाई गईं, जिस कारण से नालियां चोक हो रखी थीं। इन नालों की सफाई को लेकर निगम के सफाईकर्मियों को काफी मशक्कत उठानी।

मेयर ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा

मेयर गौरव गोयल ने निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस भी दुकानों के बाहर नालियों में पॉलिथीन जमा पाई जाएगी, उनका निगम द्वारा चालान काटा जाए। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ निगम द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी, जो पॉलिथीन तथा अन्य कचरे को दुकानों के बाहर नाली में फेंक देते हैं।

उन्होंने कहा कि बुध बंदी के दिन आवश्यक को छोड़कर नगर के बाजार की कोई भी दुकान नहीं खोली जाएगी। पूर्ण रूप से बाजार की बुध बंदी का पालन कराया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद अनूप राणा, चंद्र चारु तथा सफाई निरीक्षक अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे