रुड़की: कार्यक्रम में छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते अतिथि

रुड़की। बीएसएम (पीजी) कॉलेज में एंटी ड्रग सेल समिति की ओर से तंबाकू और मद्यपान निषेध विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डेंटल सर्जन डॉक्टर आकाश तोमर ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों एवं इससे बचने के उपाय की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अगर आप चाहते हैं कि आपकी मुस्कान सदाबहार रहे तो आज ही से तम्बाकू के सभी उत्पादो से आपको बचना  चाहिए। इसके अलावा आपको सक्रिय जीवन शैली अपनाना, संतुलित एवं स्वस्थ भोजन करना आदि बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्राचार्य प्रोफेसर डॉ गौतम वीर ने संदेश दिया कि तंबाकू का किसी भी रूप में सेवन गंभीर बीमारियों को जन्म देता है। महाविद्यालय के निदेशक रजनीश शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि देवभूमि को नशे से बचाना है। एंटी ड्रग सेल की नोडल अधिकारी डॉक्टर अलका तोमर ने भी छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति विषय पर प्रेरित किया। 

किसी मित्र या परिवार के सदस्य को नशे की लत है तो उसे नशे से छुटकारा पाने के लिए प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के  प्राध्यापक डॉ. शिखा जैन, डॉ. रीमा सिन्हा, अंजना सैनी, रितु शर्मा, डॉ. अफजल मंगलोरी, डॉ दीपक डोभाल, डॉ संजय धीमान, अभय कुमार, डॉ. परविंदर कुमार, विकास शर्मा आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर आकाश, आदित्य, प्रवीण, शादाब, वर्णिका आर्य, अर्शला, मुस्कान, दीपा, आशीष, मोहित, रजत, ज्ञानदास, मोनिका, नवीन आदि छात्र- छात्राओं ने सहयोग दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें