
हरिद्वार (रुड़की) : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में मंगलवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह घटना पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रोलहेड़ी गांव के पास जंगलों में घटी, जहां गौ तस्करी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने बदमाशों को घेरने का प्रयास किया। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया, जबकि उसके साथी मौके से फरार हो गए।
घायल बदमाश की पहचान और आपराधिक इतिहास
पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान नोशाद (35 वर्ष), पुत्र इसाक, निवासी सिकरौढा थाना भगवानपुर के रूप में की है। जानकारी के अनुसार नोशाद के खिलाफ पहले भी गौ तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसे तुरंत उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
कैसे हुई मुठभेड़?
13 मई की सुबह पिरान कलियर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश जंगल में गायों की तस्करी की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। जंगल में कुछ संदिग्ध नजर आने पर पुलिस ने जब पूछताछ की कोशिश की, तो बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने संयमित जवाबी फायरिंग की, जिसमें नोशाद को गोली लगी।
फरार बदमाशों की तलाश जारी
घायल बदमाश को मौके से पकड़ा गया, लेकिन अन्य बदमाश अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस की टीमें फरार बदमाशों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी पेशेवर गौ तस्कर हैं और उनके नेटवर्क की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े – अमृतसर में जहरीली शराब पीने से अब तक 14 मजदूरों की मौत, 6 की हालात गंभीर
अधिकारियों ने किया मौके का निरीक्षण
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुठभेड़ से संबंधित जानकारी जुटाई। साथ ही सिविल अस्पताल जाकर घायल आरोपी से भी पूछताछ की गई है। पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि अपराध और गौ तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।