रुड़की: डॉ. घनश्याम बादल का ‘गुरु वंदन’ पुरस्कार से सम्मान

रुड़की। भारत विकास परिषद के सौजन्य से रुड़की के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों का छात्र अभिनंदन एवं गुरू वंदन कार्यक्रम के तहत सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पुस्तकालय सभागार में एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुधीर चौधरी एवं कार्यक्रम के संयोजक उमेश चंद्र सिंघल सहित अनेक पदाधिकारी शामिल हुए।

भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने विद्यालय के पांच छात्र-छात्राओं का विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु सम्मान किया। निशांत कुमार सिंह, समीर रावत, मनजीत सिंह, सचिन एवं हर्षिता बिष्ट को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य नेत्र सिंह, वरिष्ठ शिक्षकों प्रवेंद्र सिंह, घनश्याम बादल, आलोक गुप्ता एवं रक्षा रावत का शॉल ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र एवं पैन तथा उपहार प्रदान करके अभिनंदन किया गया। इससे पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत गान प्रस्तुत करके स्वागत किया। प्राचार्य नेत्र सिंह ने उन्हें पौधा भेंट करके हरित स्वागत किया।

कार्यक्रम के संयोजक उमेश चंद्र सिंघल ने संस्था के कार्यों का संक्षिप्त परिचय दिया। संस्था के अध्यक्ष बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधीर चौधरी ने संस्था द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों का उल्लेख करते हुए इस बात पर बल दिया कि बच्चों को अपने शिक्षकों का मन, वचन तथा कर्म से आदर करना चाहिए।

एसडी डिग्री कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ. मधुराका सक्सेना ने कहा कि आज बच्चों में वर्चुअल प्लेटफॉर्म्स के प्रति जो आकर्षण बढ़ रहा है, उसमें सावधानी रखे जाने की भी आवश्यकता है। जीवन में नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों का होना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक घनश्याम बादल ने किया । इस अवसर पर भारत विकास परिषद के हर्ष प्रकाश काला, आरडी सिंह, राकेश गर्ग, प्रियंका सिंघल, डॉ. सुमन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें