रुड़की: घर में घुसकर दबंगों ने किया महिला प्रधान पर हमला

रुड़की। मखियाली खुर्द में कुछ लोगों ने पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर निर्वाचित महिला प्रधान के घर में घुसकर हमला कर दिया। इसमें कई लोग घायल हुए। बाद में हमलावर फायरिंग कर भाग गए। प्रधानपति की तहरीर पर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मखियाली खुर्द गांव में इस बार प्रधान पद का चुनाव गांव की महिला ने जीता है।

शुक्रवार को कुछ लोग जीत की बधाई देने प्रधान के घर आए थे। आरोप है कि तभी प्रधान पद का चुनाव हारने वाले पक्ष के 20 से 25 लोग लाठी, डंडे और तमंचे लेकर उनके घर में घुस आए और वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। हमले में प्रधानपति सद्दाम सहित कई लोगों को चोट आई। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रधानपति की तहरीर पर गांव के अफजाल, सलीम, इरफान, जाबिर, आस मोहम्मद, मुंतजिर, सहबान, इमरान, मुस्तफा, इरफान और जुल्फिकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि मुकदमे की विवेचना कराई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर