रुड़की: पूंजीपतियों को समर्पित रही भाजपा सरकार: चौधरी

रुड़की। महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने अपने कैंप कार्यालय पर मीडिया से संवाद करते हुए लोकसभा चुनाव में जी-जान से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 2024 में बनने वाली सरकार आम आदमी, युवा, किसान, बेरोजगार, महिला अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक एवं छोटे कारोबारी को समर्पित सरकार होगी।

भाजपा पूंजीपतियों के इशारे पर काम करने वाली एवं पूंजीपतियों को समर्पित सरकार रही है। 10 साल में 16 लाख करोड़ का ऋण माफी एवं इलेक्टोरल बांड इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया।उन्होंने कहा कि आज भारत में बेरोजगारी दर सर्वाधिक है। किसानों को उसकी फसल का उचित दाम नहीं मिला है, महिलाओं के साथ जघन्य वारदातें हुईं, लेकिन केंद्र सरकार मौन रही। प्रदेश में अंकिता भंडारी हत्याकांड इसका एक उदाहरण है कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के कुकर्मों को छुपाने का प्रयास करती है।

चौधरी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 10 साल की भाजपा सरकार अपने किए गए काम के बदले वोट मांगने की अपील आम जनता से करे और बताए कि कितना काला धन भारत में वापस लाया गया है। डॉलर की कीमत कितने कम हुई है, पेट्रोल कितना सस्ता हुआ है। भाजपा की केंद्र सरकार आर्थिक मोर्चे पर भी विफल रही, महंगाई के मामले में विफल रही, बेरोजगारी के मामले में भी विफल रही। कांग्रेस भविष्य में भी इस देश के युवाओं, किसानों, मजदूर, महिलाओं व गरीबों को साथ लेकर चलने का काम करेगी ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर