रुड़की : जनसभा को संबोधित करते- भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी को प्रदेश अध्यक्ष मिल गए हैं। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. चन्द्र शेखर व भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न सिंह ने संयुक्त रूप से दोनों प्रदेशाध्यक्षो की घोषणा की महक सिंह को भीम आर्मी व अनिल ओजासिव को आजाद समाज पार्टी का उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

रामपुर गांव में पूर्व प्रधान एवं आजाद समाज पार्टी से कलियर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अब्दुल वहीद उर्फ भूरा के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम आर्मी व राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी ने बताया कि उत्तराखंड में भीम आर्मी का प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह को नियुक्त किया गया है।

देश के माहौल को बिगड़ने नहीं देंगे- चंद्र शेखर

जबकि आजाद समाज पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष अनिल को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी व संगठन हमेशा दबे कुचले, पीड़ित, शोषित, वंचित समाज की लड़ाई लड़ते रहेंगे। चंद्रशेखर रावण ने कहा की देश के जो हालात है, उसके मद्देनजर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी देश के माहौल को बिगड़ने नहीं देगी।

उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता ऐसे लोगों के मंसूबे कामयाब नहीं होने देगी जो देश को तोड़कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। इस अवसर पर एसपी सिंह इंजीनियर आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर