
कुत्तों काे खाना खिलाने के बाद जब उन्होंने घर जाने के लिए कार का दरवाजा खोलकर चाबी लगाई तो उसी दौरान एक युवक आया। उसने दरवाजे पर खड़े कार मालिक को पीछे धक्का देकर गिरा दिया और गाड़ी लेकर भाग गया। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी तो अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी प्रदीप दहिया और शहर की ईआरवी आरोपी की धर पकड़ के लिए दौड़ी। आरोपी को तिकोना पार्क के पास घेर लिया। इस दौरान आरोपी खुद को घिरा देखकर गाड़ी से बाहर आकर हाथ खड़े कर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके से गाड़ी बरामद करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और शुक्रवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है।
एसपी ने बढ़ाया पुलिसकर्मियों का मनोबल
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने कार लूट को अंजाम देने के आरोपी को मौके से काबू करने पर पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के कार्य की तारीफ की है। वहीं, ईआरवी 599 पर तैनात कर्मचारियों को शाबाशी देते हुए अन्य कर्मियों को भी उनकी तरह सतर्कता से काम करने की सलाह दी है।
टाटा टियागो कार लूटने के आरोपी को पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए काबू कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।