
रोहतक : आईएमटी थाना के अंतर्गत गांव भालौठ किलोई मार्ग पर स्थित शराब ठेके पर सोमवार अलसुबह कार सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने भी भालौठ वाली बेल्ट पर शराब ठेका लेने के लिए फार्म भरा तो उसे अपने जान से हाथ धोना पड़ेगा। शराब ठेके पर हुई फायरिंग से ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
बदमाशों ने शराब ठेके पर 13 राउंड फायर किए है। पुलिस के अनुसार गांव रूडक़ी निवासी रोहित ने बताया कि उसने विल्डवाईस के नाम से फ्रम बनाई हुई है और उसी फ्रम के नाम पर गांव भालौठ में किलोई रोड पर शराब ठेका लिया हुआ है, जिसकी अवधि 11 जून 2025 तक है। रोहित ने बताया कि इस ठेके पर गांव रूडकी निवासी दीपक करीब तीन माह से सेल्समैन की नौकरी कर रहा है। पांच छह दिन पहले रात को गांव भालौठ निवासी विकास उर्फ नारद अपने साथियों के साथ मिलकर शराब ठेके पर पथराव करके गया था, लेकिन इस बारे में विकास ने बाद में माफी मांग ली थी, जिसके बाद पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई थी।
रोहित ने बताया कि रविवार शाम को विकास शराब खरीदने के लिए ठेके पर आया था और सेल्समैन से कहा कि अबकी बार शराब का ठेका हमारे गांव के लोग लेगे, अगर किसी ने अबकी बार शराब ठेका लेने के लिए फार्म भरा तो उसे जान से मार देगे। सोमवार अलसुबह जब सेल्समैन दीपक शराब ठेके के अंदर सो रहा था तभी विकास अपने तीन साथियो के साथ काले रंग की गाडी में सवार होकर आए और ठेके के सामने गाडी रोक कर ठेका पर सेल्समैन को जान से मारने की नियत से व दहशत फैलाने के लिए ठेके पर अंधाधुध गोलियां चलाई, लेकिन सौभाग्यवश सेल्समैन को कोई गोली नहीं लगी। सभी गोलियां ठेके पर लगे शटर में लगी है। पुलिस ने इस संबंध में रोहित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दी जा रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।