IPL में नौकरी करने आया रोबॉटिक डॉग, हर एंगल से करेगा मैच की जासूसी!

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) हर साल कुछ नया लेकर आता है, और इस बार टेक्नोलॉजी के मामले में एक अनोखा कदम उठाया गया है। आईपीएल 2025 में एक रोबॉटिक डॉग को ब्रॉडकास्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है, जिसकी जानकारी खुद आईपीएल के सोशल मीडिया अकाउंट्स के ज़रिए दी गई है।

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने इस रोबॉटिक डॉग की मौजूदगी की पुष्टि की है। इस खास डिवाइस में एडवांस कैमरे लगे हैं जो मैच के दौरान अलग-अलग एंगल से लाइव एक्शन को रिकॉर्ड करेंगे, जिससे दर्शकों को एक बिल्कुल नया अनुभव मिलेगा।

इस रोबॉटिक डॉग को मैदान पर खिलाड़ियों से हाथ मिलाते, कमेंटेटरों की बात मानते और यहां तक कि दो पैरों पर खड़े होकर मज़ेदार हरकतें करते भी देखा गया। रीस टॉप्ली उस समय चौंक गए जब डॉग ने अचानक खड़े होकर उनका अभिवादन किया। अंपायर की तरह इशारा करते हुए भी उसे देखा गया, और हार्दिक पांड्या ने तो उसे ‘गुड बॉय’ कहकर पुकारा।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच से पहले जब दोनों टीमें अभ्यास कर रही थीं, तब इस रोबॉटिक डॉग ने सबका ध्यान खींचा। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने हैरानी से पूछा, “ये क्या है?” वहीं मुंबई के गेंदबाज़ रीस टॉप्ली बोले, “ये किस तरह का कुत्ता है?”

आईपीएल का ये नया साथी अब दर्शकों को एक नया नज़रिया देगा और मैच की कवरेज को और भी इंटरैक्टिव और दिलचस्प बनाएगा। सोशल मीडिया पर फैंस से इस रोबॉट डॉग के लिए मजेदार और क्रिएटिव नाम सुझाने की अपील भी की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर