कानपुर में व्यापारी से लूट : दबंगों ने मारपीट कर छीने 10 हजार…बंधक बनाने का भी किया प्रयास

कानपुर : घाटमपुर कस्बा के कोटद्वार निवासी एक व्यापारी के साथ बीती शाम एक गंभीर घटना सामने आई है। व्यापारी हमीरपुर रोड स्थित जय गुरुदेव किराना स्टोर से परचून का सामान देने के बाद घर लौट रहा था।

आरोप है कि जय गुरुदेव किराना स्टोर के पास रहने वाले धीरू और वीरू (दोनों शिवराम के पुत्र) ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर व्यापारी पर हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से व्यापारी की पिटाई की। उन्होंने व्यापारी के बैग से 10 हजार रुपए छीन लिए।

इतना ही नहीं, आरोपियों ने व्यापारी को रोड पर बने एक मकान में बंधक बनाने का भी प्रयास किया। पीड़ित ने अपने परिवार को सूचित किया। व्यापारी के भाई ने थाना प्रभारी को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने धीरू, वीरू और उनके स्योदी ललईपुर निवासी चचेरे भाई के खिलाफ जान से मारने और लूट का आरोप लगाया है।

घाटमपुर के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय के अनुसार, प्रारंभिक जांच में दोनों पक्षों के बीच मारपीट की बात सामने आई है। मामले की जांच जारी है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर