
- लूट की घटना के बाद एसपी ग्रामीण ने लिया घटना का जायजा
शिकोहाबाद : सिरसागंज से घर लौट रहे एक सेल्समैन से पल्सर सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर नकदी, मोबाइल और बाइक लूटकर फरार हो गए। इस लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू की। एसपी ग्रामीण ने पीड़ित से बातचीत कर लुटेरों की तलाश के लिए एक टीम गठित की है। पीड़ित ने थाने में मामले की तहरीर दी है।
रामदेव, पुत्र शिवचरण, निवासी नगला जवाहर, सिरसागंज के पुराने बस स्टैंड पर स्थित बीयर की दुकान में सेल्समैन के पद पर कार्य करता है। शनिवार रात ड्यूटी समाप्त कर वह अपनी बाइक से गांव नगला जवाहर लौट रहा था। जब उसकी बाइक नीम खेरिया के पास बंबा पर पहुंची, तभी एक पल्सर पर सवार चार बदमाशों ने उसे तमंचे के बल पर रोक लिया। बदमाशों ने सेल्समैन से 15 हजार रुपये की नकदी, एक मोबाइल, जरूरी कागजात और बाइक लूट लिए और फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद रामदेव अपने गांव पहुंचा, जहां उसने लूट की घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा और पीड़ित से पूछताछ की। पीड़ित ने थाने में लिखित तहरीर दी। रविवार को एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश की जाएगी।
लगातार दो लूट की घटनाओं से लोगों में दहशत शिकोहाबाद
नगर में लगातार दो लूट की घटनाओं ने साबित कर दिया कि लुटेरों के मन से पुलिस का भय समाप्त हो रहा है। कुछ समय पहले पुलिस चौकी के पास स्थित एसबीआई बैंक के निकट पल्सर सवार बदमाशों ने एक महिला की चेन लूट ली थी। पुलिस उस घटना का खुलासा नहीं कर सकी थी कि तब तक लुटेरों ने सेल्समैन के साथ लूट की घटना को अंजाम दे दिया। पीड़ित ने बताया कि वह प्रतिदिन रात में ही घर लौटता है। उसे नहीं मालूम था कि गांव से चंद कदम की दूरी पर उसके साथ लूट हो जाएगी।
यह भी पढ़े : मायावती ने लखनऊ में सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर सरकार काे घेरा
वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमटी, भारत ने दिया फॉलोऑन