झांसी बस स्टैंड पर गुंडा टैक्स न देने पर रोडवेज कर्मियों से मारपीट: पुलिस से कार्रवाई की मांग

झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर गुंडा टैक्स न देने पर दबंगों ने बस स्टाफ के साथ मारपीट कर दी। इस घटना से आक्रोशित बस यूनियन ने शुक्रवार को एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा और न्याय की गुहार लगाई। यूनियन का साफ कहना है कि वे किसी भी हालत में गुंडा टैक्स नहीं देंगे और प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

शिकायतकर्ता शोभरन सिंह, जो कि निवाड़ी निवासी हैं और झांसी से टीकमगढ़ जाने वाली बस में कंडक्टर के रूप में कार्यरत हैं, उन्होंने बताया कि शुक्रवार को खाना खाकर जब वे बस स्टैंड पहुंचे, तो तीन युवकों ने उनसे जबरन अवैध पैसे की मांग की। जब उन्होंने पैसा देने से इनकार किया तो आरोपितों ने उनके साथ बस स्टैंड पर ही मारपीट शुरू कर दी। हालत बिगड़ने पर उन्हें अपनी जान बचाकर भागना पड़ा।

वहीं, भूपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। रोजाना ये युवक बस चालकों और स्टाफ से गुंडा टैक्स मांगते हैं और इंकार करने पर उनके साथ मारपीट करते हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित पुलिस चौकी में शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती, जिससे बस चालकों में डर और आक्रोश है।

बस यूनियन का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर अवैध वसूली नहीं सहेंगे। उन्होंने एसएसपी से मांग की कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं न हों। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। मामले की जांच पड़ताल और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर