भास्कर समाचार सेवा
जसवन्तनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश सरकार के पिछले कार्यकाल में सड़कों को गड्डा मुक्त करने का आदेश दिया गया था लेकिन सरकार के इस आदेश की लोक निर्माण विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नही छोड़ी और उसी का नजारा क्षेत्र के गांवों की सड़कों का है जहाँ सड़कों पर दलदल की तरह घुटनों तक पानी भरा हुआ है जिससे राह निकलने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर से कुछ ही दूरी पर ग्राम पंचायत सिरहौल के मजरा नगला छंद गांव के लिए जाने बाले मुख्य मार्ग पर कीचड़ युक्त नाले की तरह सड़क मार्ग पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है जिसमें निकलने वाले छोटे वाहन फंस जाते है और राह निकलने वाले लोग उसमें गिर कर घायल हो जाते हैं। कुछ स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दी गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई और सड़क आज दलदल बन गई जिससे स्थानीय निवासियों को निकलने में समस्या होती है। इसके अलावा अन्य गांवो के लिए भी बाजार आने जाने के लिए यही सड़क मार्ग मुख्य है जिससे उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण जितेंद्र शीलू तोमर, परमाल सिंह पूर्व प्रधान, धीरेंद्र चौहान, विजय पाल तोमर, सोनू चौहान, रमन तोमर, ऋषि चौहान, शोभा चौहान, मधु राजावत ने सड़क को जल्द सही कराये जाने की मांग की है।