
झांसी। मोंठ-भाण्डेर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरुवार रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब धान से भरी ट्राली अचानक असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में ट्राली में लदी लगभग 40 कुंतल धान सड़क पर बिखरकर पूरी तरह बर्बाद हो गई। यह ट्राली ग्राम शाहजहांपुर निवासी किसान आकाश राजपूत की बताई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्राली धान लेकर मंडी की ओर जा रही थी। जैसे ही वाहन शाहपुर तिराहा पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, सड़क के गहरे गड्ढों और ऊबड़-खाबड़ हिस्से के कारण ट्राली का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। अचानक हुए हादसे से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि चालक बाल-बाल बच गया, लेकिन किसान का भारी आर्थिक नुकसान हो गया।
किसान आकाश राजपूत का कहना है कि मोंठ-भाण्डेर मार्ग लंबे समय से खस्ताहाल स्थिति में है। सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढे आए दिन हादसों को दावत दे रहे हैं। कई बार सड़क की मरम्मत की मांग की, लेकिन विभाग द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
इस मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर क्षेत्रीय विधायक जवाहरलाल राजपूत भी कई बार शासन-प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, मगर सुधार का कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है। किसानों और राहगीरों का कहना है कि अगर जल्द सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
आकाश राजपूत ने बताया कि उसकी मेहनत की फसल सड़क पर बिखरकर नष्ट हो गई, जिससे उसे भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे और सड़क की शीघ्र मरम्मत की मांग की है।
यह भी पढ़े : बिहार चुनाव रिजल्ट : खेसारी लाल यादव जीत रहे सीट? इस सीट पर भाजपा लगाएगी हैट्रिक













