
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। नॉर्थ इंडिया ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज़, नजीबाबाद केे परिसर में विद्यार्थियों को मानव श्रृंखला में सम्मिलित करते हुए सड़क सुरक्षा शपथ समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि नॉर्थ इंडिया ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज़ के कार्यकारी निर्देशक अभिनव अग्रवाल ने कहा कि युवा वर्ग दिखावे और स्टाईल के चक्कर में यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हैं ; इसलिए सड़क दुर्घटना का शिकार सबसे अधिक युवा वर्ग ही होता है। लिहाज़ा इस अवस्था में बहुत अधिक सावधानी से और नियमों का पालन करते हुए दुपहिया और चौपहिया वाहन चलाने चाहिए। कार्यक्रम में सभी विभागों के विभागाध्यक्षों ने सड़क सुरक्षा तथा सुभाष चंद्र बोस जयंती पर अपने विचार साझा किये । इस अवसर पर प्राचार्या डा . शिवानी चौहान, डॉ. नीलावती और प्रधानाचार्य मानिक गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित प्राध्यापक/प्राध्यापिकाओं एवं विद्यार्थियों को सड़क – सुरक्षा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की सफलता में प्राध्यापक/प्राध्यापिकाओं आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।