
कल ओयल में भीषण सड़क हादसे में छह की मौत, नौ घायल – अगले ही दिन मोहम्मदी में वैगनार और टाटा मैजिक की भिड़ंत, छह लोग गंभीर घायल
लखीमपुर खीरी।
जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल रविवार सुबह ओयल इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें रोडवेज बस और वन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी। इस भीषण टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई थी जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल बन गया था।
लेकिन इस दर्दनाक हादसे के अगले ही दिन सोमवार की शाम को जिले में एक और बड़ा हादसा हो गया। शाहजहांपुर–मोहम्मदी मार्ग पर बुझारी मोड़ के पास वैगनार और टाटा मैजिक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा शाम करीब 6:30 बजे हुआ, जिसमें दोनों वाहनों पर सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक वैगनार सवार सचिन (22) पुत्र प्रताप सिंह, उनकी पत्नी पल्लवी सिंह, मां रामबेटी पत्नी प्रताप सिंह और 11 वर्षीय बच्चा सार्थक पुत्र राजकुमार, सभी निवासी पोथेपुरवा थाना भीरा जिला लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही टाटा मैजिक से उनकी गाड़ी की भिड़ंत हो गई। मैजिक में राशिद (25) पुत्र किशन अली निवासी मोहल्ला सरैया मोहम्मदी, खालिद (35) पुत्र किशवार अली निवासी मोहम्मदी और मुकेश (40) पुत्र मथुरा निवासी कैमहरा थाना मोहम्मदी सवार थे। हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से एंबुलेंस द्वारा सीएचसी मोहम्मदी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया। मौके पर एसआई रामचंद्र हमराही फोर्स के साथ पहुंचे और शांति व्यवस्था कायम की।लगातार दो दिनों में हुए इन हादसों ने जिले को झकझोर कर रख दिया है। लोग सड़क सुरक्षा और लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल उठा रहे हैं।
मोहम्मदी थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र चौरसिया ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और स्थिति नियंत्रण में है।