
श्यामदेउरवा। गोरखपुर–महराजगंज मार्ग पर श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर में सोमवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मोहम्मदपुर निवासी गोरख पटेल (32 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार गोरख पटेल किसी आवश्यक कार्य से परतावल जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
घायल को लोगो की सहायता से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है।