नूरपुर में सड़क हादसा : कार की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत

नूरपुर, बिजनौर । स्योहारा मार्ग पर कार की टक्कर से वृद्ध की मौत गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रविवार की अपराह्न स्योहारा मार्ग पर गांव भूतपुरी में एक विवाह मंडप के पास साइकिल सवार नत्थू सिंह (60) को एक कार चालक ने टक्कर मार दी।हादसे में वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।ग्रामीणों की मदद से घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बिजनौर रैफर कर दिया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों के अनुसार वृद्ध गांव स्थित विवाह मंडप में रात को चौकीदारी करता था तथा दिन में प्रियंका स्कूल में माली का काम करता था।मृतक के पुत्र मनोज कुमार की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें