
कन्नौज : गुरसहायगंज कन्नौज क्षेत्र के कस्बा सराय दौलत में सड़क पार करते समय पिकअप गाड़ी ने छात्रा को रौद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ज्ञानपुर निवासी किसान अशोक कुमार चतुर्वेदी की 17 वर्षीय पुत्री अंशिका चतुर्वेदी एक प्राइवेट विद्यालय की बीए की छात्रा थी। गुरुवार को सुबह वह परीक्षा देने क्षेत्र के ग्राम मिश्रापुर स्थित एक विद्यालय में जा रही थी। गुरसहायगंज से वह सराय दौलत ऑटो से पहुंची और उससे उतारने के बाद वह हाईवे पार कर रही थी तभी गुरसहायगंज की ओर से जा रही तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। हादसे के बाद चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर सराय प्रयाग चौकी प्रभारी अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का अचानक हुई घटना से रो-रो कर बुरा हाल था। पिता अशोक कुमार ने बताया कि सुबह परीक्षा देने के लिए पुत्री घर से आई थी और सड़क हादसे में उसकी मृत्यु हो गई।










