
जोधपुर : शहर के निकट बोरानाडा के थार ड्राई पोर्ट के समीप गढ़ गणेश के सामने रविवार की रात को पिकअप के चालक ने एक पानीपुड़ी ठेला चालक और पास में खड़े ग्राहक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे मेें पानीपुड़ी ठेला चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ग्राहक को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसका एमडीएम अस्पताल आईसीयू में उपचार जारी है।
बोरानाडा थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि रविवार की रात तकरीबन नौ बजे थार ड्राईपोर्ट के समीप गढ़ गणेश के सामने एक पिकअप के चालक ने पानीपुड़ी का ठेला लगाने वाले मध्यप्रदेश के च्वालियर हाल बोरानाडा निवासी 32 साल के छोटूराम पुत्र कल्लूसिंह और पास में खड़े ग्राहक मसूरिया स्थित बलदेव नगर गली नंबर 11 निवासी 30 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र भंवरलाल जीनगर को अपनी चपेट में ले लिया। पिकअप की गति ज्यादा तेज होने से एक विद्युत पोल से भी टकरा गयी। हादसे के बाद गाड़ी चालक उतर कर भाग गया। दुर्घटना में पानीपुड़ी ठेला चालक छोटूराम की तत्काल मौत हो गई, वहीं ग्राहक धर्मेंद्र को उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका आईसीयू में उपचार जारी है।
थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को जब्त किया है। वह खाली थी। उसके चालक का पता लगाया जा रहा है। शव का एमडीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द किया गया है।














