Jhansi : टमाटर से लदी डीसीएम खड़े ट्रक से टकराई, मोंठ हाइवे पर चालक की मौत

Jhansi : झाँसी जिले के जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र में जौंरा ओवरब्रिज के पास बुधवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। टमाटर से भरी एक डीसीएम सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

जानकारी के अनुसार, डीसीएम सीपरी बाजार, झांसी से टमाटर लादकर कानपुर मंडी जा रही थी। रात करीब 09 बजे जब वाहन मोंठ क्षेत्र में जौरा ओवरब्रिज के पास पहुंचा, तभी किसी वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गया। तेज रफ्तार में हुई इस भिड़ंत में डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक, जोकि लालगंज (जनपद उन्नाव) निवासी पुष्पेन्द्र गुप्ता था, वाहन में बुरी तरह फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी अवनीश तिवारी तथा कोतवाल अखिलेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तत्काल यातायात को एक ओर से सुचारू कराया और क्षतिग्रस्त डीसीएम को किनारे लगवाया।

पुलिस ने मृत चालक के शव को वाहन से निकालकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा। घटना के बाद मौके पर राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़े : महागठबंधन में अब सब ठीक! तेजस्वी यादव होंगे सीएम फेस; गहलोत के आते ही सुलझ गया मसला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें