झाँसी में सड़क हादसा: कार की टक्कर से बाइक सवार टोलकर्मी गंभीर रूप से घायल

झाँसी : पूंछ थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार टोलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान पवन 28, पुत्र बृजेंद्र, निवासी मुरैना मध्यप्रदेश के रूप में हुई है, जो एट टोल प्लाजा में कर्मचारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पवन रविवार को ड्यूटी पर जाने के लिए बाइक से निकला था। जैसे ही वह पूंछ हाईवे कट के पास पहुँचा, तभी सामने से आ रही एक ईको कार ने उसकी बाइक में तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पवन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही टोल प्लाजा की आपातकालीन एम्बुलेंस मौके पर पहुँची और घायल को तत्काल मोंठ सीएचसी के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ईको कार तेज रफ्तार से आ रही थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद : हत्या कर शव जंगल में फेंका, तीन आरोपित गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी : हाथियों के आतंक से परेशान किसानों का फूटा गुस्सा, बेलरायां वन कार्यालय का किया घेराव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें