घाटमपुर में सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से मां-बेटे की दर्दनाक मौत

घाटमपुर में सड़क हादसा: अज्ञात वाहन बाइक सवार मां बेटे को टक्कर मारकर भागा, हादसे में दोनो की हुई मौत, एक साल पहले पिता की हार्ट अटैक से हुई थी मौत

सजेती के कुआंखेड़ा में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार मां बेटे को टक्कर मारकर भाग निकला। हादसे में बाइक सवार मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। बेटा बाइक से मां को अपने साथ बाइक से लेकर खेत जा रहा था। पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ दोनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एक वर्ष पहले आज के दिन पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

अज्ञात वाहन की टक्कर से मां बेटे की मौत, एक वर्ष पहले आज के दिन पिता की हुई थी मौत

साजेती थाना क्षेत्र के कुआंखेड़ा गांव निवासी 28 वर्षीय अखिलेश पाल प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार सुबह युवक अपनी 65 वर्षीय मां श्यामा पाल को बाइक से लेकर खेत जा रहा था। तभी सजेती थाना क्षेत्र के भोगनीपुर चौडगरा मार्ग पर स्थित कुआंखेड़ा चौकी के पास पहुंचते ही पीछे से आया तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार मां बेटे को टक्कर मारते हुए भाग निकला। हादसे में दोनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ परिजनो को घटना की सूचना दी। पुलिस ने दोनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद घाटमपुर सीएचसी पर पहुंचे परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।

एक साल पहले हार्ट अटैक से हुई थी पिता की मौत

बीते 10 जनवरी 2024 को मृतक अखिलेश पाल के पिता बाबूराम पाल की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इसके बाद से अखिलेश के कंधे पर घर की जिम्मेदारी आ गई थी। अखिलेश घर का इकलौता बेटा था। बेटे और मां की मौत के बाद घर में चिराग जलाने वाला कोई नहीं बचा है।

कानपुर में तय हुई थी अखिलेश की शादी

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अखिलेश की कुछ दिन पहले कानपुर में शादी तय हुई थी, हालाकि शादी तय होने के बाद से घर में खुशी का माहौल था। मार्च में युवक की शादी होनी थी। अखिलेश और उसकी मां की मौत होने की सूचना लड़की पक्ष को हुई तो खुशी के बीच ग़म का माहौल बन गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें