
दौसा : दौसा जिले के गीजगढ़ क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कालाखो गांव के तीन युवक बाइक से अंबाड़ी की ओर जा रहे थे, तभी ग्राम सेवा सहकारी समिति भवन के पास अचानक बाइक के सामने सियार आ गया। इससे बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तुरंत सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो छात्रों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।












