बहादराबाद में सड़क दुर्घटना, महिला की मौत: मिनी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज

बहादराबाद के थाना क्षेत्र के गांव बढेड़ी में एक सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मिनी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

रिषभ चौहान, निवासी ग्राम एक्कड़ कलां ने पुलिस को शिकायत दी, जिसमें बताया कि 18 फरवरी की दोपहर को मिनी बस ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मारी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। बाइक पर पीछे बैठी उनकी माता गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। एम्स में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी मिनी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई