पूर्वांचल में अपनी जड़ें गहरी करेगा रालोद, जयन्त चौधरी बनारस में जनसम्पर्क कर करेंगे शुरूआत

लखनऊ। पूर्वांचल में बढ़ते जनसमर्थन और संगठन की मजबूती को देखते हुए आरएलडी अब इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को और प्रभावी बनाने जा रही है। पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी अपने दौरों के साथ इसकी शुरूआत करेंगे। अब तक अछूते रहे इन क्षेत्रों में रालोद अपने जातीय वोटों की बदौलत कई दलों में सेंध लगाने की फिराक में है। पार्टी प्रमुख जयन्त चौधरी स्थानीय कार्यकर्ताओं से संवाद, सामाजिक संगठनों से मुलाकात तथा पूर्वांचल के मुद्दों पर चर्चा के साथ आमजनमानस से जुड़ने का प्रयास करेंगे।
राष्ट्रीय लोकदल पिछले काफी समय से पश्चिमी उत्तरप्रदेश से बाहर निकलने की कोशिश करता चला आ रहा है। इस प्रयास में रालोद ने पूर्वांचल के साथ ही लखनऊ में भी कई प्रयास किये। रालोद ने लखनऊ में मेयर का भी चुनाव लड़ा। मेयर के चुनाव में पहाड़ी वोटरों के जरिये रालोद ने कई दलों को उस समय चौंका दिया था लेकिन रालोद का यह प्रयास धीरे-धीरे पार्टी को आगे बढ़ाने में लगा रहा। अब रालोद की तीसरी पीढी जयंत चौधरी के रूप में पूर्वांचल में अपने बिखरे वोट बैंक को सहेजने में लग गया है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी आगामी 23 जून को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय करेंगे। इस दौरे को पूर्वांचल में पार्टी के संगठनात्मक विस्तार और जनसंपर्क अभियान के रूप में देखा जा रहा है। आरएलडी की यह पहल स्पष्ट संकेत देती है कि अब पार्टी केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं बल्कि पूरे राज्य में एक सशक्त विकल्प के रूप में उभरने का प्रयास कर रही है। वाराणसी दौरे के दौरान जयंत चौधरी कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों और युवाओं से भेंट करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें