
लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल को मजबूत करने के लिए पार्टी ने सभी प्रकोष्ठों के सम्मेलन आयोजित करने की रणनीति तय कर दी है। प्रकोष्ठों को मजबूत करने के साथ ही राष्ट्रीय लोकदल अपना सदस्यता अभियान भी जारी रखेगा। पार्टी को मजबूती और दिशा देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय की अध्यक्षता में शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिए गए।
बैठक में उपस्थित पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महासचिव समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रकोष्ठों के सम्मेलन आयोजित कराने पर जोर दिया। सम्मेलनों के जरिए पार्टी की पहुंच अधिक से अधिक जनता के बीच हो सकेगी और पार्टी के लिए माहौल बनाने में मदद मिलेगी। प्रत्येक जनपद के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर जिलेवार प्रकोष्ठों के सम्मेलन तय किए जा रहे हैं। प्रत्येक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को अपने प्रकोष्ठों को मजबूत करने और सभी पदाधिकारियों को जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रकोष्ठों के गठन का कार्य पूरा होते ही प्रकोष्ठों के जिलेवार कार्यक्रम तय कर दिए जाएंगे।
इसके साथ ही पार्टी के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के कार्यक्रम भी आयोजित हो सकते हैं। जयंत चौधरी के दौरे 2 से 31 अक्टूबर तक होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन
गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा