रितेश देशमुख और अक्षय कुमार ने की पहलगाम हमले की निंदा, कहा- ‘आक्रोश फिर से उभर आया’

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमले पर आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी तक हर कोई अपना विरोध जता रहा है। बॉलीवुड हस्तियाें ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। अभिनेता अक्षय कुमार और रितेश देशमुख ने पहलगाम में हुए हमले पर कड़ा गुस्सा जाहिर किया।

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में रितेश देशमुख के साथ अजय देवगन और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 1 मई को हर जगह रिलीज होगी।

अभिनेता रितेश देशमुख ने एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में एक्टर से पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में पूछा गया, जिस पर रितेश ने कहा, “यह बहुत दुखद है। देशभर से लोग छुट्टियां मनाने पहलगाम जाते हैं। अचानक वहां आतंकी आते हैं और गोलीबारी शुरू कर देते हैं। यह न सिर्फ उनके परिवारों के लिए बल्कि पूरे भारत के लिए बहुत बड़ा सदमा है। हर आतंकी हमला हमारे समाज को तोड़ने की कोशिश करता है। अभिनेता ने आगे कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इस मामले में कड़े कदम उठा रही है। कोई भी पड़ोसी देश हम पर हुक्म नहीं चला सकता। हमें एकजुट होकर यह बताना चाहिए कि कश्मीर भारत का हिस्सा है। कश्मीर हमारा है।”

वहीं, अक्षय कुमार ‘केसरी चैप्टर 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान मुंबई में एक मूवी थियेटर पहुंच कर फैन्स को सरप्राइज दिया। उस समय अक्षय ने सभी से बातचीत की। उन्होंने कहा, “मैं आप सभी को एक बात बताना चाहता हूं कि जब हम यह फिल्म बना रहे थे, तो हर सीन करते समय मैं और निर्देशक यह सोचते थे कि जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद सभी के मन में कितना गुस्सा और आक्रोश पैदा हुआ होगा। वह गुस्सा और आक्रोश फिर से उभर आया है। आप जानते ही होंगे कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं। आज भी हमें उन आतंकवादियों से एक बात कहनी चाहिए, जो मैंने फिल्म में कही है। वह क्या है? इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग चिल्लाने लगे, एफएक्सएक्स यू। अक्षय कुमार के इस वायरल वीडियो ने फिलहाल सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई