
ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर घट्टूघाड के पास सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। तेज बारिश के दौरान एक कार पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गया, जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे।
थाना लक्ष्मण झूला प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि लगातार बारिश के चलते नीलकंठ मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने की घटनाएं हो रही हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने करीब डेढ़ घंटे तक मार्ग पर यातायात बंद रखा। इस दौरान दो-तीन अन्य कारें भी पत्थरों की चपेट में आईं, लेकिन सौभाग्य से किसी को चोट नहीं पहुंची।
घटनास्थल पर पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीम पहुंचकर मलबा हटाने और रास्ता साफ कराने में जुटी रही। प्रशासन ने यात्रियों से खराब मौसम में नीलकंठ यात्रा से बचने की अपील की है।