
ऋषिकेश : योगनगरी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। पुलिस के अनुसार मृतक साधु जैसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच है। मौके पर कोई पहचान से संबंधित दस्तावेज नहीं मिले हैं, जिससे उसकी शिनाख्त संभव नहीं हो पाई है। फिलहाल शव को शिनाख्त के लिए एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े – उधम सिंह नगर : सारथी पोर्टल की खराबी से लोग घंटों लाइन में खड़े, कार्य हुआ ठप